Diljit Dosanjh: दिलजीत का समर्थन करने पर अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन शाह को घेरा, बोले- ‘वो हमें गुंडा कहते हैं’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ के मामले में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसा लगता है दो भागों में बंट गई है। एक ओर जहां कुछ लोग दिलजीत का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं। अब नसीरुद्दीन शाह के सपोर्ट करने पर अशोक पंडित ने आलोचना की है।

Film Maker Ashok Pandit Condemns Naseeruddin Shah For Supporting Diljit Dosanjh Over Sardaar Ji 3 Controversy

दिलजीत दोसांझ की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदारजी 3’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म भारत को छोड़कर बाकी दुनिया में रिलीज भी हो चुकी है, लेकिन फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के होने के चलते दिलजीत लगातार भारत में लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। हालांकि, इस बीच दिलजीत को कई हस्तियों का साथ भी मिल रहा है। इसी लिस्ट में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया है। अब दिलजीत का सपोर्ट करने पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन शाह की आलोचना की है। साथ ही एक बार फिर दिलजीत पर हमला बोला है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई