खुल गए स्कूल: तिलक, खीर और किताबों के साथ बच्चों का स्वागत, मुरादाबाद के छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुरादाबाद में गर्मियों की छुट्टियों के बाद बेसिक और माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बेसिक स्कूलों में 1.30 लाख छात्र पंजीकृत हैं। माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है।

Schools reopened: Children welcomed with tilak, kheer and books, enthusiasm seen in Moradabad

ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के कारण मंगलवार को बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल खुल गए। स्कूल पहुंचने वालों बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इससे पहले जिले के बेसिक स्कूलों में बच्चों को नए सत्र की किताबें दी जा चुकी हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में 1.30 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय और बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि स्कूल मंगलवार से खुल गए हैं। छात्र-छात्राओं का गेट पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

पहले दिन बेसिक के स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील में खीर, हलवा आदि परोसा जाएगा। बेसिक के स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 1.30 बजे तक खुलेंगे।

इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है। 

15 जुलाई तक चलेगा अभियान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। स्कूलों के अध्यापक, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और एसएमसी सदस्यों द्वारा क्षेत्र के घरों में संपर्क किया जाएगा और बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।

ड्रापआउट बच्चों की सूची बनाकर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बच्चों की रैली निकालकर विभागीय योजनाओं, शत-प्रतिशत नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के समाप्ति के बाद 30 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर सूचना अपलोड कर दी जाएगी।

मलिन बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों का किया जाएगा नामांकन
बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में दाखिला के लिए मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले परिवारों आदि से संपर्क किया जाएगा। उनके बच्चों का नामांकन किया जाएगा। इस साल बच्चों के नामांकन को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया जा रहा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई