Konkona Sen Sharma: ‘मां बनने के बाद होता है आर्थिक नुकसान’, कोंकणा ने इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर की बात

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Konkona Sen Sharma On Industry: कोंकणा सेन शर्मा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने और अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अब एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली आर्थिक दिक्कतों को लेकर बात की है।

Konkona Sen Sharma Talks About Motherhood Penalty In Industry Says Working Moms Face Financial Setback

अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वो पंंकज त्रिपाठी के साथ नजर आने वाली हैं। इस बीच अब अभिनेत्री काम और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बिठाने को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने मां बनने के बाद महिलाओं के काम और उनके वेतन पर पड़ने वाले असर को लेकर भी बात की।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई