Karan Johar: ‘किसी को पता चला तो हम शहर में नहीं रह पाएंगे’, बॉलीवुड व्हाट्सएप ग्रुप पर बोले करण; खोले कई राज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

करण जौहर अपने एक टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ बेबाक बातें करते थे। ये बातें खूब वायरल हुआ करती थीं। हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एक बॉलीवुड व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हैं। इस ग्रुप में किस तरह की बातें होती हैं, इस बारे में भी उन्होंने जानकारी साझा की है।

Karan Johar Share Details About His Bollywood Whatsapp group

करण जौहर और उनके कुछ दोस्तों के बारे में कहा जाता है कि वह बॉलीवुड की हर गाॅसिप रखते हैं। हाल ही में इस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने भी खुद बताया कि उनका एक बॉलीवुड व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते हैं, अपनी राय रखते हैं। मगर करण को डर है कि अगर इस व्हाट्सएप ग्रुप का पता किसी को चल गया तो उनका और उनके दोस्तों का शहर में रहना मुश्किल हो जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई