Sarzameen Teaser Release: काजोल की फिल्म ‘मां’ अभी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इस बीच उनकी नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘सरजमीं’ का टीजर सामने आया है। इस टीजर में तीनों कलाकारों की झलक देखने को मिली है। कहानी देश भक्ति और आतंकवाद से जुड़ी मालूम होती है। टीजर में सरप्राइज पैकेज के रूप में इब्राहिम अली खान नजर आए हैं। टीजर में इब्राहिम ने जबरदस्त बॉडी दिखाई है। उनका लुक टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914