Sarzameen X Review: इब्राहिम के लुक पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन, कोई बोला फायर है, तो किसी ने बताया ए AI वर्जन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sarzameen Teaser X Review Out: फिल्म ‘सरजमीं’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर पर दर्शकों के मिले जुले रिएक्श आ रहे हैं। आइए जानते हैं यूजर्स को फिल्म का टीजर कैसा लगा।

Sarzameen Teaser X Review Out User like Kajol acting and Ibrahim Ali Khan look

आज 30 जून 2025 को फिल्म ‘सरजमीं’ का टीजर रिलीज हो गया है। अपकमिंग फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर को कई यूजर्स ने देखा है। टीजर रिलीज होने के चार घंटे के अंदर इसे यू्ट्यूब पर एक लाख 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। टीजर के बारे में कई यूजर्स ने लिखा है।टीजर में इब्राहिम अली खान के लुक की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा है ‘लास्ट में इब्राहिम अली खान की एंट्री जबरदस्त लगी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘इब्राहिम अली खान सैफ आली खान का एआई वर्जन लग रहे हैं।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914