Viral Video: इब्राहिम अली खान ने ‘बैम्बी’ पर लुटाया प्यार, नेटिजंस बोले- ‘क्या पलक तिवारी से ब्रेकअप हो गया?’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता इब्राहिम अली खान बहुत ही क्यूट अंदाज में दिख रहे हैं और वह ‘बैम्बी’ पर प्यार लुटा रहे हैं। देखें वीडियो।

Ibrahim ali khan cute video with bambi viral on social media and netizens liked it

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। उन्हें ‘बैम्बी’ पर खूब प्यार लुटाते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। आइए जानते हैं आखिर किस प्यार पर लुटाते दिखे अभिनेता।

आखिर कौन है बैम्बी? 
वायरल वीडियो में इब्राहिम अली खान को एयरपोर्ट जाते देखा जा सकता है। इसमें अभिनेता एक डॉग पर अपनी प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, उनसे जब पैपराजी ने पूछा कि उस डॉग का क्या नाम है, तो उन्होंने बताया कि उसका नाम बैम्बी है, जो एक फीमेड डॉग है। वायरल वीडियो में अभिनेता डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कार्गो पैंट के साथ टीशर्ट पहन रखा है और उसके ऊपर कंधे पर स्वेट शर्ट डाल रखी है। साथ ही एक्टर ने गॉगल भी लगाया हुआ है,  जो उन्हें कूल बना रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई