Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता इब्राहिम अली खान बहुत ही क्यूट अंदाज में दिख रहे हैं और वह ‘बैम्बी’ पर प्यार लुटा रहे हैं। देखें वीडियो।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। उन्हें ‘बैम्बी’ पर खूब प्यार लुटाते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। आइए जानते हैं आखिर किस प्यार पर लुटाते दिखे अभिनेता।
आखिर कौन है बैम्बी?
वायरल वीडियो में इब्राहिम अली खान को एयरपोर्ट जाते देखा जा सकता है। इसमें अभिनेता एक डॉग पर अपनी प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, उनसे जब पैपराजी ने पूछा कि उस डॉग का क्या नाम है, तो उन्होंने बताया कि उसका नाम बैम्बी है, जो एक फीमेड डॉग है। वायरल वीडियो में अभिनेता डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कार्गो पैंट के साथ टीशर्ट पहन रखा है और उसके ऊपर कंधे पर स्वेट शर्ट डाल रखी है। साथ ही एक्टर ने गॉगल भी लगाया हुआ है, जो उन्हें कूल बना रहा है।
Author: planetnewsindia
8006478914