Amitabh-Rekha: जब यश चोपड़ा ने अमिताभ को लेकर किया था खुलासा, कहा- जया उनकी पत्नी और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Amitabh Bachchan and Rekha: फिल्म ‘सिलसिला’ की कहानी जैसी पर्दे पर थी वैसी ही असल जिंदगी में भी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा ने अदाकारी की थी। इन लोगों के रिश्ते के बारे में यश चोपड़ा ने खुलासा किया था।

Yash Chopra spoke about Amitabh Bachchan says jaya bachchan his wife and rekha his girlfriend

बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो वही कहानी दिखाती हैं, जो असल जिंदगी में होती है। इन्हीं फिल्मों में से एक थी यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला (1981)’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा थीं। फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया था। फिल्म में जो कहानी दिखाई गई थी वह बहुत हद तक असल जिंदगी में भी थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेकर अफवाहें थीं। यह अफवाहें तब और बढ़ गई थीं, जब फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने 2010 में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रेखा अमिताभ की ‘गर्लफ्रेंड’ हैं और जया बच्चन उनकी पत्नी हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई