Anupama Fire Incident: ‘सेट जलाना अब धंधा बन गया है’, ‘अनुपमा’ सेट कांड पर भड़के यूनियन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Fire On Anupama Set: आज लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। सेट पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अब इस मामले पर FWICE अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है।

FWICE President BN Tiwari Reacts On Anupama Fire Set Incident Says It Is Became Business For Insurance Claim

टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आज (23 जून) सुबह आग लग गई। हादसा गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में सुबह करीब 5 बजे हुआ। आग इतनी तेज थी कि पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे में काबू पाया गया। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सेट को भारी नुकसान हुआ है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ये सब इंश्योरेंस क्लेम के लिए किया जाता है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई