Amitabh Bachchan: अभिषेक की फिल्म ‘कालीधर लापता’ की तारीफ में अमिताभ का पोस्ट, लिखा- ‘बेटा होने से मेरे..’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Amitabh Bachchan Praised Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में खास बात लिखी है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Amitabh Bachchan Praised Abhishek Bachchan on social media for kalidhar lapata

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अकसर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक खूबसूरत पोस्ट की है। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की इसलिए तारीफ की कि वह न सिर्फ उनके बेटे हैं बल्कि वह एक अभिनेता भी हैं और अपने काम से उन्होंने इज्जत कमाई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914