Lakhimpur Kheri News: सड़कों के निर्माण पर ब्रेक, पानी से गड्ढे खतरनाक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Brakes on road construction, potholes are dangerous due to water
लखीमपुर खीरी। मानसून ने जिले में दस्तक दे दी है। बीते दिनों से हो रही बारिश ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। वहीं शहर की जिन सड़कों का काम अब तक पूरा या शुरू हो जाना चाहिए था, उस पर ब्रेक लगा हुआ है। बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है। पानी भरने की वजह से सड़कों के गढ्ढे जलमग्न हो गए हैं। इससे राहगीरों के लिए खतरा भी बढ़ गया है। वहीं अधूरा पड़ा काम भी लोगों को दर्द दे रहा है।

शहर के राजापुर से नहर पुलिया तक करीब 930 मीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम फरवरी माह से शुरू किया गया था, जिसे बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य था। यह सड़क पहले सात मीटर चौड़ी थी, जिसे बढ़ाकर 14 मीटर किया जाना है। करीब छह करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण होना है। करीब चार महीने होने को हैं और इस मार्ग का अभी 20 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। वहीं बारिश की शुरुआत भी हो चुकी है। बारिश की वजह से सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी की वजह से सड़क के गढ्ढे राहगीरों को दिखाई नहीं देते है। इससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

राजापुर के पास जर्जर सड़क पर गड्ढों में जलभराव। संवाद

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई