Sanvikaa On Industry Struggles: प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ सीरीज में रिंकी की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सानविका ने हाल ही में अपने संघर्ष को याद किया। उनका कहना है कि काश इंडस्ट्री में वे इनसाइडर होतीं।

अभिनेत्री सानविका ने प्राइम वीडियो की चर्चित सीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी का रोल अदा कर खूब लोकप्रियता हासिल की है। चौथे सीजन में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के साथ उनकी लव स्टोरी बढ़ती नजर आएगी। हाल ही में सानविका ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष पर बात की।
Author: planetnewsindia
8006478914