Hari Har Veera Mallu: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीर मल्लु’ की रिलीज डेट का एलान, पोस्टर पर दिखा ये बॉलीवुड एक्टर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Hari Har Veera Mallu Release Date: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ की नई रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। जानिए कब आ रही यह फिल्म।

Pawan kalyan movie Hari har veera mallu new release date announced

पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ की रिलीज डेट को कई बार टालने के बाद अब इसकी नई तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जिसे जान फैंस खुशी से झूम उठेंगे। यह फिल्म अब बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं निर्माताओं ने इस फिल्म के रिलीज की नई डेट क्या बताई है।

 

Pawan kalyan movie Hari har veera mallu new release date announced
कब रिलीज हो रही फिल्म?
‘हरि हर वीर मल्लु’ फिल्म के लिए अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। पवन कल्याण अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों में 24 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के जारी हुए पोस्टर में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं, जो युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं। वहीं पवन कल्याण माथे पर तिलक और गले में गमछा डाले दिख रहे हैं। पोस्टर पर चारों तरफ युद्ध का मंजर नजर आ रहा, जिसमें तोप और भाला लिए सैनिक दिख रहे हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
कई बार टाली गई रिलीज डेट
पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ की रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है। इस फिल्म को पहले 9 मई और 12 जून को रिलीज होना था। इसके बाद 25 जून को भी रिलीज होने की खबरों के बाद अब रिलीज तारीख का आधिकारिक एलान हो चुका है।

फिल्म के बारे में 
‘हरि हर वीर मल्लु’ का निर्देशन कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने किया है। कहानी 17वीं सदी के मुगल काल में वीरा मल्लू नाम के एक विद्रोही डाकू के जीवन पर आधारित है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज, अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार मौजूद हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई