Neetu Kapoor: योग दिवस पर नीतू कपूर ने पढ़ाया फिटनेस का पाठ, एनर्जी देख दंग नेटिजन्स, बोले- ‘आप प्रेरणा हो’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

International Yoga Day: आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योद दिवस मनाया जा रहा है। अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट एवं योग करते हुए वीडियो शेयर की है। उनकी ऊर्जा देख सभी दंग रह गए हैं।

International Yoga Day: actress Neetu Kapoor shares her workout video netizens says Truly inspiring

अभिनेत्री नीतू कपूर की उम्र 66 वर्ष है। मगर, फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वे कई युवा अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। उनकी इस फिटनेस का राज है, हेल्दी लाइफस्टाइल। नीतू कपूर नियमित रूप से योग और वर्कआउट करती हैं। आज शनिवार को योग दिवस पर उन्होंने अपनी वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी एनर्जी देख नेटिजन्स भी दंग रह गए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई