Pilibhit News: बरसात में बनाई जा रही पुलिया, कई स्थानों पर कटा सड़क का किनारा

वित्तीय वर्ष बीत गया, लेकिन विभाग पुलियों के निर्माण की स्वीकृति नहीं करा सका। उधर, निर्माणाधीन पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग का काम भी अधर में अटक गया। काम कराने वाले ठेकेदार ने सड़क का करीब सात किलोमीटर हिस्सा अधूरा छोड़ दिया, जो अब तक उसी हालत में है।
सड़क कई अन्य स्थानों पर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण के दौरान ही सड़ा नाला पुलिया का काम भी स्वीकृत हो गया। करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिया का निर्माण फरवरी में स्वीकृत हुआ था। टेंडर और अन्य प्रक्रिया में हीलाहवाली के चलते विभाग चार माह तक काम ही नहीं शुरू करा सका। जून के दूसरे सप्ताह में काम शुरू कराया, तभी बारिश शुरू हो गई।
कच्चे वैकल्पिक रास्ते से गुजरने में गिरे थे बाइक सवार
विभाग ने पुलिया निर्माण के समय किनारे से कच्चा रास्ता बनाया। काम शुरू होने के पहले ही दिन कई बाइक सवार कच्चे रास्ते से गुजरने में गिरे भी थे। बाद में विभाग ने रास्ते को थोड़ा सही कराया। पत्थर डलवाए। वाहनों की आवाजाही से वैकल्पिक रास्ते की हालत खराब हो गई है। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राेड़े डालकर काम चला रहा विभाग
पिछले वर्ष की टूटी पुलियों के पास भी जोखिम के बीच आवाजाही हो रही है। जमुनिया से नवदिया के बीच कटी पुलियों में एक स्थान पर विभाग ने हाल ही में ईंट के रोड़े डालकर रास्ता बनाया है। कुछ स्थानों पर सड़क किनारे डाली गई मिट्टी भी बरसात में हट गई। सड़क का किनारा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
सड़ा नाला की पुलिया का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। एक माह में काम पूरा कराने का प्रयास है। निर्माण करीब एक करोड़ से कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क के पास ह्यूम पाइप डलवाए गए हैं।
– राजेश चौधरी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग

पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर जमुनिया से नवदिया के बीच कटी पुलिया के पास डाले गए रोड़े संवाद

पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर जमुनिया से नवदिया के बीच कटी पुलिया के पास डाले गए रोड़े संवाद

पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर जमुनिया से नवदिया के बीच कटी पुलिया के पास डाले गए रोड़े संवाद
Author: planetnewsindia
8006478914