War 2: ‘वार 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को टकराने के लिए निर्देशक ने की ये तरकीब, पढ़ें उन्हीं की जुबानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ayan Mukerji War 2: ‘वार 2’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म के बारे में बताया है। उनके मुताबिक उन्होंने दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई तरकीबें की हैं। आइए जानते हैं।

Ayan Mukerji tell about war 2 film says Maximum time was spent on crafting storyline

‘वार 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए, अयान ने बताया कि उन्होंने वॉर 2 की कहानी को अच्छी बनाने पर ध्यान दिया है। उनके मुताबिक वह चाहते थे कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच टकराव हो। अयान ने ‘वॉर 2’ के बारे में कई बातें बताई हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई