Lauren Gottlieb Wedding: रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म एबीसीडी से फेमस हुईं लॉरेन गॉटलिब ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा और ‘एबीसीडी’ फेम लॉरेन गॉटलिब ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से शादी रचा ली है। 11 जून को इटली की खूबसूरत पहाड़ियों पर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए, जहां दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में ‘आई डू’ कहकर एक-दूजे का साथ हमेशा के लिए अपना लिया। अभिनेत्री ने अब अपने सभी फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है।
Author: planetnewsindia
8006478914