Box Office: ‘हाउसफुल 5’ का बजट निकालना मुश्किल; ‘ठग लाइफ’ तो आस-पास भी नहीं, जानें बाकी फिल्मों का हाल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Housefull 5 vs Thug Life Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड और साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्म ऑडियंस के लिए उपलब्ध है। हालांकि अब ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों ने गुरुवार को कितनी कमाई की है।

akshay kumar starrer housefull 5 vs kamal haasan thug life box office collection report
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन लगातार गिरता जा रह है। इनमें बॉलीवुड की ‘हाउसफुल 5’, साउथ की फिल्म ‘ठग लाइफ’ और हॉलीवुड की ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ शामिल है। गुरुवार के दिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन किया, इस रिपोर्ट में विस्तार से जानेंगे। akshay kumar starrer housefull 5 vs kamal haasan thug life box office collection report
‘हाउसफुल 5’ की कमाई ने निराश किया
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को जबरदस्त प्रचार के साथ रिलीज किया गया था। पहले दिन 24 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई से इस फिल्म ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था। लेकिन जल्द ही फिल्म की कमाई में गिरावट दिखने लगी। गुरुवार को फिल्म का कारोबार 2.75 करोड़ रुपये रहा, जो बुधवार के 4.25 करोड़ की तुलना में आधा से भी कम था। सोमवार को यह आंकड़ा 3.75 करोड़ था। कुल मिलाकर ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक 168 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि 225 करोड़ के बजट को देखते हुए यह कमाई फिल्म के लिए मायने नहीं रखती। बजट निकालना फिलहाल चुनौती बना हुआ है।
akshay kumar starrer housefull 5 vs kamal haasan thug life box office collection report
कमल हासन की फिल्म दर्शकों को नहीं भाई
दूसरी ओर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है, लेकिन फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक मात्र 47.73 करोड़ रुपये की कमाई की है। गुरुवार यानी 15वें दिन फिल्म ने 21 लाख रुपये ही कमाए, जो बहुत ही कम है। दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी को कमजोर बताया है, जबकि कमल हासन के अभिनय को सराहा गया। मणि रत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म की उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन वह दर्शकों को खास तौर पर आकर्षित नहीं कर सकी।

akshay kumar starrer housefull 5 vs kamal haasan thug life box office collection report
‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ का स्थिर प्रदर्शन
हॉलीवुड की ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ 13 जून को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2010 में आई उसी नाम की एनिमेटेड फिल्म का लाइव एक्शन वर्जन है। शुरुआत से इसकी कमाई औसत रही है। पहले दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म का सबसे अच्छा दिन पहला रविवार रहा, जब इसने 4.5 करोड़ रुपये कमाए। बुधवार को इस फिल्म का कारोबार 91 लाख रुपये था, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 95 लाख रुपये तक पहुंचा। कुल मिलाकर अब तक इस फिल्म ने 15.41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने दर्शकों को अपनी कहानी और विजुअल इफेक्ट्स से कुछ हद तक बांधे रखा है।

इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ दोनों ही फिल्मों को अपनी लागत निकालने में काफी दिक्कत हो रही है। जहां ‘हाउसफुल 5’ की शुरुआती चमक फीकी पड़ गई है, वहीं ‘ठग लाइफ’ दर्शकों को खास तौर पर प्रभावित नहीं कर सकी। इसके विपरीत हॉलीवुड की ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ का प्रदर्शन धीमा है, लेकिन वह अपनी जगह बनाए हुए है। आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्में अपनी कमाई बढ़ा पाती हैं या नहीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई