Kajol: क्या काजोल की बेटी नीसा देवगन एक्टिंग में करने वाली हैं डेब्यू? अभिनेत्री ने किया ये खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kajol Says About Nysa Devgn: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ से चर्चा में हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी नीसा देवगन के करियर को लेकर बात की है। आइए जानते हैं।

Kajol reveals about her daughter nysa devgn acting career debut and says it's her choice

सिनेमाई दुनिया की चर्चित अभिनेत्री काजोल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आजकल स्टारकिड्स फिल्मी दुनिया में डेब्यू करते दिख रहे हैं। अब इसी कड़ी में काजोल ने भी अपनी बेटी नीसा देवगन के एक्टिंग रूचि के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई