डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी और दबोचे, एक के पैर में लगी गोली, गुलशन अभी फरार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

स्कूटी से मां के साथ खरीदारी करने जा रही कल्पिता शर्मा की तहसील गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें कल्पिता की भाभी ज्योति निवासी खौंडा हजारी, उसके प्रेमी गुलशन निवासी सादाबाद, बुआ गायत्री, उसके बेटे सूरज और नवीन को नामजद किया गया था।

Two more accused arrested in police encounter in murder of Hathras DM driver daughter

थाना हाथरस गेट क्षेत्र के तहसील सदर के सामने  डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अभी मुख्य आरोपी गुलशन फरार है।

14 जून को हाथरस डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा ने थाना हाथरस गेट पर तहरीर दी कि उनकी पत्नी अपनी पुत्री कल्पिता शर्मा के साथ सासनी बाजार से वापस घर आ रही थी। रास्ते में तहसील सदर के सामने बुलट मोटरसाईकिल सवार ने कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।

पकड़ा आरोपी

घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी एवं सर्विलांस टीम सहित पांच टीमों को लगाया। 15 जून को  एक अभियुक्त नवीन पुत्र सुजान सिंह को दयानतपुर नहर पुल से बाईपास की ओर से पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजपाल व  भारत पुत्र सुरेशचन्द्र के नाम सामने आए। 

पकड़ा आरोपी

आज 20 जून को थाना हाथरस गेट पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दयानतपुर नहर पुल से किंदौली गांव को जाने वाली पक्की पटरी से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है। सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगणों से हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अभिषेक पैर में गोली लगने से घायल हुआ। साथ ही एक अन्य अभियुक्त भारत को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है ।  पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी करते हुए पूछताछ में लगी है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई