Karishma Kapoor: जब करिश्मा कपूर से टूट गया था अभिषेक बच्चन का रिश्ता, अमिताभ ने बताया कहां बिगड़ी बात

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Karishma Kapoor Abhishek Bachchan: एक वक्त था जब करिश्मा कूपर अभिषेक बच्चन को डेट कर रही थीं। दोनों की शादी होने वाली थी। हालांकि दोनों का रिश्ता टूट गया। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि बात कहां बिगड़ी थी।

Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan Break Up Amitabh Bachchan explained what happened
संजय कपूर के साथ शादी करने से पहले करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी। जया बच्चन ने बहुत ही फख्र के साथ एलान किया था कि करिश्मा कपूर उनके घर की बहू बनने जा रही हैं। हालांकि किसी वजह से दोनों ने सगाई तोड़ दी। साल 2015 में अमिताभ बच्चन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया कि आखिर दोनों की सगाई क्यों टूटी थी।
Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan Break Up Amitabh Bachchan explained what happened
अमिताभ ने रखी थी अपनी बात
बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया ‘यह एक नाजुक पल था। रिश्ते बन रहे हैं, रिश्ते टूट रहे हैं। यह किसी भी युवा के लिए दुखद हो सकता है और जाहिर है परिवार के लिए भी। हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी के साथ हो लेकिन अगर परिस्थितियां मिलन के लिए अच्छी नहीं हैं, तो बेहतर है कि आप अलग-अलग रास्ते अपनाएं। हमारे यहां भी यही हुआ।’

Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan Break Up Amitabh Bachchan explained what happened
भगवान आपके लिए बुरा नहीं चाहता
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा ‘मेरे परिवार ने हमेशा उस बात को माना है जो मेरे पिता ने बहुत पहले मुझे सिखाया था। मन का हो तो अच्छा, मन का न हो तो और अच्छा। वो फिर भगवान के मन का होता है और भगवान आपके लिए कभी बुरा नहीं चाहेगा।’
Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan Break Up Amitabh Bachchan explained what happened
पांच साल तक चला रिश्ता
करिश्मा और अभिषेक कथित तौर पर पांच साल तक रिश्ते में रहे। उनकी सगाई का जश्न धूमधाम से मनाया गया। करिश्मा ने खुद बच्चन परिवार में शामिल होने को लेकर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था ‘इस परिवार का हिस्सा बन कर बहुत अच्छा लगेगा।’ हालांकि, सगाई ज्यादा दिन नहीं चली। कुछ ही महीनों बाद शादी रद्द कर दी गई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि माना जा रहा है कि दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। करिश्मा की मां अभिषेक की कामयाबी से खुश नहीं थीं।
Karisma Kapoor and Abhishek Bachchan Break Up Amitabh Bachchan explained what happened
करिश्मा का संजय से रिश्ता टूटा
साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के कारोबारी संजय कपूर से शादी की। हालांकि उनका रिश्ता जल्दी ही टूट गया। दोनों की लड़ाई सार्वजनिक हो गई। पहले जोड़े ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई