
कठुआ। बरनोटी ब्लॉक की बुद्धि पंचायत के वार्ड दो पलुआ मोहल्ले में सोमवार रात अचानक आग लग गई। इससे एक पशुशाला जल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी मवेशी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना से ग्रामीण चिंतित हैं।
पशुपालक हुकुम चंद ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे जब पूरा गांव सो रहा था। तभी अचानक उनकी पशुशाला में आग भड़क गई। गर्मी का मौसम होने के कारण गांव के कई लोग अपने घरों की छत पर सो रहे थे।
लोगों ने जलती पशुशाला को देखा तो बचाव के लिए आ गए और पास में बह रही नहर से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेजी से धधक रही आग को लोगों ने जैसे-तैसे काबू कर बाहर बंधे मवेशियों को बचा लिया। अन्यथा रिहायशी इलाके में भड़की आग पास में मौजूद दुकान और घरों तक भी फैल सकती थी।
ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि 15 मिनट में सब कुछ जल गया। ऐसे में बचाव के लिए दमकलकर्मियों को बुलाने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन लोगों की सतर्कता और मदद के कारण उनके मवेशी बच गए हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण पशुओं को खुले में बांधा गया था। अगर यही घटना सर्दी के मौसम में होती तो अधिक नुकसान हो सकता था।
Author: planetnewsindia
8006478914