Kedarnath Heli Service: 22 जून के बाद टिकट बुकिंग पर संशय, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नहीं है कोई जानकारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है।
पहले स्लॉट में दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की गई। जबकि दूसरे स्लॉट में एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग हुई।

Kedarnath Heli Ticket Doubt over booking of Kedarnath helicopter service tickets after June 22 IRCTC website

चारधाम यात्रा में 22 जून के बाद केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग पर संशय बना हुआ है। अभी तक उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने तीसरे चरण के स्लॉट में टिकट बुकिंग की तिथि तय नहीं की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई