Pahlaj Nihalani On Govinda Career: पहलाज निहलानी ने गोविंदा की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हाल ही में उन्होंने एक्टर के करियर को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे और दावे किए हैं। साथ ही डेविड धवन पर आरोप लगाया है। जानते हैं…

अभिनेता गोविंदा का जादू इंडस्ट्री में एक वक्त पर खूब चला। उन्होंने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म दीं। इसके अलावा अपने शानदार डांस के लिए भी वे दर्शकों के बीच छाए। डेविड धवन के साथ मिलकर गोविंदा ने कई बॉक्स ऑफिस हिट दीं। मगर, फिर अचानक गोविंदा का करियर ढलान पर आ गया। गोविंदा की ‘आंखें’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके निर्माता पहलाज निहलानी ने हाल ही में इसकी वजह पर चर्चा की।
Author: planetnewsindia
8006478914