उत्तर प्रदेश में मौसम ने दस्तक दे दी है। पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 55 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़ें और जानें हर अपडेट…

उत्तर प्रदेश में बुधवार से दक्षिणी हिस्से से मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। अब इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। यह धीरे-धीरे तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों तक बढ़ता दिखाई दे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में और बढ़ोतरी आएगी।
बारिश के दौरान इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। मानसून के दाखिल होने के साथ ही बृहस्पतिवार को यूपी के फिरोजाबाद में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, बुलंदशहर, मेरठ, बरेली, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी, सुल्तानपुर में भी हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिलेगा।
इन जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914