Lucknow: सहारा बाजार की लीज निरस्त होने के बाद नोटिस जारी, खाली करने की मुनादी होने पर मचा हड़कंप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

विभूति खंड स्थित सहारा बाजार की लीज समाप्त होने पर एलडीए ने कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ दुकानदार कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

Lease Sahara Bazar cancelled shopkeepers started vacating premises

गोमती नगर के विभूति खंड में स्थित सहारा बाजार की लीज निरस्त होने पर एलडीए की ओर से बुधवार को कब्जा खाली कराने की नोटिस जारी होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह से ही दुकानदारों ने दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है। एलडीए प्रवर्तन की टीम ने मुनादी कराई, इसके बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कुछ दुकानदार कोर्ट भी जाने की तैयारी में हैं।

प्राधिकरण ने व्यवसायिक सम्पत्ति की लीज-डीड 03 मई 2025 को निरस्त कर दी है। बुधवार को सम्पत्ति का कब्जा वापस लेने के लिए प्राधिकरण की ओर से भवन को खाली करने के लिए भवन पर नोटिस चस्पा कर दी थी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जोनल अधिकारी, प्रवर्तन जोन-1 को अपने स्टाफ के साथ कब्जा लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रवर्तन विभाग की ओर से कारवाई की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई