Simmi Chaudhary Murder: गला रेतने पर खून का फव्वारा छूटा; चाकू से शीतल पर किए आठ वार, चेहरे और छाती पर हमला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शीतल की हत्या के आरोपी सुनील को लेकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। सीआईए-वन की टीम सुनील को सबसे पहले अहर गांव स्थित गोशाला में लेकर गई। यहां से ही वह शीतल को कार में बिठाकर ले गया था। यहां से क्राइम सीन री-क्रिएट करना शुरू किया।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes

हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के करीब 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव मिला। पुलिस ने मामले में शीतल के इसराना निवासी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया है।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
शीतल की हत्या के आरोपी सुनील को लेकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। उसने बताया कि हत्या के बाद चाकू को नहर के पास ही झाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस ने झाड़ी को जैसे ही हटाया, वैसे ही खून से सना चाकू नजर आ गया। इसे इस केस में अहम साक्ष्य माना जा रहा है। सुनील ने पूछताछ में बताया कि चाकू से शीतल पर आठ वार किए थे। इनमें से सात चेहरे और छाती पर थे। इसके बाद एक वार गले पर किया था। गला रेतने पर खून का फव्वारा छूट पड़ा था। इसके बाद 15 किलोमीटर कार चलाई।
Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
सुनील बोला, उम्मीद से जल्दी मिल गया शव
सीआईए-वन की टीम सुनील को सबसे पहले अहर गांव स्थित गोशाला में लेकर गई। यहां से ही वह शीतल को कार में बिठाकर ले गया था। यहां से क्राइम सीन री-क्रिएट करना शुरू किया। इसके उसे मतलौडा ले जाया गया। उसने बताया कि वह शीतल को शव को ऐसी जगह ठिकाने लगाना चाहता था, जहां से बरामदगी में काफी समय लगे। उसे उम्मीद नहीं थी कि शव इतनी जल्दी मिल जाएगा। उसने सोचा था कि नहर में बहकर काफी दूर चला जाएगा और बहुत देर से मिलेगा। मतलौडा से वह गाड़ी लेकर दिल्ली पैरलल नहर पर पहुंचा। शनि मंदिर के साथ दूसरी पटरी से होते हुए जाटल रोड की तरफ चला। विराट नगर-फेज तीन के पास एकांत मिलने परशव नहर में फेंक दिया और फिर अपनी गाड़ी भी उतार दी। कार की खिड़की के शीशे खोल दिए थे। जब कार ढलान से नहर में जाने लगी तो वह कूद गया था।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
माफी का नाटक कर फिर से शीतल के करीब आ गया था सुनील, फिर की हत्या
मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या के आरोपी होटल मालिक सुनील कुमार ने रिमांड पर की गई पूछताछ में बुधवार को बेहद अहम खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि साजिश के तहत 15 दिन पहले उसने अपनी गलतियों के लिए शीतल से माफी मांगने का नाटक किया। इससे वह पिघल गई और फिर से नजदीक आ गई। उसके साथ समय बिताने लगी। इसी से उसे हत्या का मौका मिला। दो दिन की रिमांड के पहले दिन सुनील ने बताया कि शीतल से उसकी दोस्ती चार साल पहले हुई थी। छह महीने पहले दोनों अलग हो गए। बातचीत भी बंद हो गई।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
इस बीच उसे पता चला कि शीतल विशाल नाम के युवक से शादी करेगी। दोनों के परिवारों में भी शादी के लिए बातचीत हो चुकी थी। सिर्फ तारीख तय होना रह गया था। उससे यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि शीतल किसी और की हो जाए और खुश रहे। वह शीतल को अपनी बर्बादी का जिम्मेदार मानता है। शीतल की वजह से उसके घर में भी कलह रहने लगी थी। शीतल से दोस्ती के चक्कर में उसका बहुत पैसा खर्च हुआ था। इसलिए, ठान लिया कि उसे मार डालेगा। कार में शराब पार्टी, झगड़ा और हत्या हत्या के घटनाक्रम के बारे में सुनील ने विस्तार से बताया। उसने पुलिस से कहा कि शीतल और वह 15 दिन से काफी समय साथ बिता रहे थे। शीतल को यकीन हो गया था कि उसके लिए वह वाकई में बदल गया है। शूटिंग के लिए शीतल उसकी गाड़ी में उसके साथ ही जाती थी। शूटिंग के बाद वह उसे लेकर आता था।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
14 जून को भी ऐसा ही हुआ। शूटिंग के बाद शीतल को कार में बिठाकर पानीपत के लिए चला लेकिन वहां नहीं गया। रास्ते में कार के अंदर की बोतल खोली और दोनों ने शराब पार्टी की। दोनों शराब पीते हुए बात कर रहे थे। इसी बीच शीतल के मोबाइल पर विशाल की काल आ गई। उसने कहा कि विशाल से बात न करे लेकिन वह नहीं मानी। उसने बात की। थोड़ी देर बाद फिर से काल आ गई। मना करने के बावजूद इस बार भी उसने बात की। यह उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। दोनों में झगड़ा हो गया। उसकी हत्या करने की पहले से ठान रखी थी। कार में चाकू भी इसी मकसद से रखा था। इसे निकाला और शीतल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आखिर में गर्दन रेती जिससे उसकी जान गई।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
परिजन हरिद्वार लेकर गए अस्थि
शीतल की बहन नेहा और बाकी परिजन बुधवार को अस्थि हरिद्वार लेकर गए। परिजनों ने सुबह करीब सात बजे किशनपुरा स्थित श्मशान घाट से उसकी अस्थि ली। नेहा ने बताया कि सुनील उसकी बहन नेहा के साथ मारपीट कर रहा था। उसने वीडियो कॉल में भी मारपीट के निशान दिखाए थे। कुछ देर में ही कॉल कट गया। नेहा ने बताया कि वे इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलना नहीं चाहते। वे पुलिस कार्रवाई के बाद जरूरत पड़ने पर अपनी बात रखेंगे।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
बहन ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पानीपत की सतकरतार कॉलोनी की नेहा ने रविवार को मतलौडा थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन शीतल (24) उसके साथ ही रहती थी और हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल काम करती थी। वह शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए मतलौडा थाना क्षेत्र के अहर गांव गई थी। वह वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांडा गांव के पास एक युवती का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद किया गया था।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
परिजनों ने की थी शीतल की शिनाख्त
जिसकी गले पर कट के निशान थे। पानीपत के मतलौडा और पुराना औद्योगिक थाना पुलिस सूचना मिलते ही सोनीपत पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वह शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में सवार थी। पुलिस ने शीतल के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार ने बताया कि मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि सुनील ने उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और हत्या को हादसा दिखाने के लिए गाड़ी को नहर में गिरा दिया। वह खुद तैरकर बाहर निकाल आया। पुलिस ने सुनील को जीटी रोड सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर
शीतल सोशल मीडिया पर डांस-डिजिटल क्रिएटर और म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट के रूप में सक्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर डांस, मेकअप, वीडियो, रील्स, और फैंस के सवालों का जवाब भी देती थीं। उनके फेसबुक पेज पर भी आत्मसंघर्ष, लव जैसे विषयों पर जुड़े पोस्ट शेयर किए गए हैं। शीतल ने यूट्यूब से भी म्यूजिक वीडियो अपलोड कर मॉडलिंग, डांस व सिंगिंग में खुद को स्थापित किया था।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes
शीतल और सिम्मी चौधरी के नाम से कई अकाउंट हैं। वह सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं। यहां उनके तीन अकाउंट हैं। शीतल चौधरी ऑफिशियल अकाउंट में 4.45 लाख फॉलोवर हैं। इसमें उन्होंने 420 पोस्ट शेयर की हैं। यहां अपने बायो में “सिंपल गर्ल” और “डांस की दीवानी” बताया है।

Simmi Chaudhary Murder Case After killing Haryana model Sheetal, Sunil had thrown the knife in the bushes

सिम्मी चौधरी 23 के नाम पर बनी दूसरी आईडी में 18 हजार फॉलोवर हैं। यहां 1895 पोस्ट की गई हैं। इट्स शीतल चौधरी के नाम पर बनी आईडी में 2.4 हजार फॉलोवर हैं। यहां के बायो में “डांस लवर” और “लव बेस्टीज” बताया है। ट्रेंडिंग थीम पर वह डांस और मेकअप के नियमित वीडियो और रील्स पोस्ट करती थीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई