शीतल की हत्या के आरोपी सुनील को लेकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। सीआईए-वन की टीम सुनील को सबसे पहले अहर गांव स्थित गोशाला में लेकर गई। यहां से ही वह शीतल को कार में बिठाकर ले गया था। यहां से क्राइम सीन री-क्रिएट करना शुरू किया।

हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के करीब 30 घंटे बाद सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव मिला। पुलिस ने मामले में शीतल के इसराना निवासी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया है।


सीआईए-वन की टीम सुनील को सबसे पहले अहर गांव स्थित गोशाला में लेकर गई। यहां से ही वह शीतल को कार में बिठाकर ले गया था। यहां से क्राइम सीन री-क्रिएट करना शुरू किया। इसके उसे मतलौडा ले जाया गया। उसने बताया कि वह शीतल को शव को ऐसी जगह ठिकाने लगाना चाहता था, जहां से बरामदगी में काफी समय लगे। उसे उम्मीद नहीं थी कि शव इतनी जल्दी मिल जाएगा। उसने सोचा था कि नहर में बहकर काफी दूर चला जाएगा और बहुत देर से मिलेगा। मतलौडा से वह गाड़ी लेकर दिल्ली पैरलल नहर पर पहुंचा। शनि मंदिर के साथ दूसरी पटरी से होते हुए जाटल रोड की तरफ चला। विराट नगर-फेज तीन के पास एकांत मिलने परशव नहर में फेंक दिया और फिर अपनी गाड़ी भी उतार दी। कार की खिड़की के शीशे खोल दिए थे। जब कार ढलान से नहर में जाने लगी तो वह कूद गया था।

मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या के आरोपी होटल मालिक सुनील कुमार ने रिमांड पर की गई पूछताछ में बुधवार को बेहद अहम खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि साजिश के तहत 15 दिन पहले उसने अपनी गलतियों के लिए शीतल से माफी मांगने का नाटक किया। इससे वह पिघल गई और फिर से नजदीक आ गई। उसके साथ समय बिताने लगी। इसी से उसे हत्या का मौका मिला। दो दिन की रिमांड के पहले दिन सुनील ने बताया कि शीतल से उसकी दोस्ती चार साल पहले हुई थी। छह महीने पहले दोनों अलग हो गए। बातचीत भी बंद हो गई।



शीतल की बहन नेहा और बाकी परिजन बुधवार को अस्थि हरिद्वार लेकर गए। परिजनों ने सुबह करीब सात बजे किशनपुरा स्थित श्मशान घाट से उसकी अस्थि ली। नेहा ने बताया कि सुनील उसकी बहन नेहा के साथ मारपीट कर रहा था। उसने वीडियो कॉल में भी मारपीट के निशान दिखाए थे। कुछ देर में ही कॉल कट गया। नेहा ने बताया कि वे इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलना नहीं चाहते। वे पुलिस कार्रवाई के बाद जरूरत पड़ने पर अपनी बात रखेंगे।

पानीपत की सतकरतार कॉलोनी की नेहा ने रविवार को मतलौडा थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन शीतल (24) उसके साथ ही रहती थी और हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल काम करती थी। वह शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए मतलौडा थाना क्षेत्र के अहर गांव गई थी। वह वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांडा गांव के पास एक युवती का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद किया गया था।

जिसकी गले पर कट के निशान थे। पानीपत के मतलौडा और पुराना औद्योगिक थाना पुलिस सूचना मिलते ही सोनीपत पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वह शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में सवार थी। पुलिस ने शीतल के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।


शीतल सोशल मीडिया पर डांस-डिजिटल क्रिएटर और म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट के रूप में सक्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर डांस, मेकअप, वीडियो, रील्स, और फैंस के सवालों का जवाब भी देती थीं। उनके फेसबुक पेज पर भी आत्मसंघर्ष, लव जैसे विषयों पर जुड़े पोस्ट शेयर किए गए हैं। शीतल ने यूट्यूब से भी म्यूजिक वीडियो अपलोड कर मॉडलिंग, डांस व सिंगिंग में खुद को स्थापित किया था।


सिम्मी चौधरी 23 के नाम पर बनी दूसरी आईडी में 18 हजार फॉलोवर हैं। यहां 1895 पोस्ट की गई हैं। इट्स शीतल चौधरी के नाम पर बनी आईडी में 2.4 हजार फॉलोवर हैं। यहां के बायो में “डांस लवर” और “लव बेस्टीज” बताया है। ट्रेंडिंग थीम पर वह डांस और मेकअप के नियमित वीडियो और रील्स पोस्ट करती थीं।
Author: planetnewsindia
8006478914