बुलंदशहर हादसा: मासूम समेत पांच जिंदा जले…खाक हुईं खुशियां, सात माह पहले हुई थी तंजील-निदा की शादी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bulandshahr Car Accident News: बदायूं के सहसवान क्षेत्र के निवासी तंजील अहमद अपने चाचा की शादी के बाद परिवार सहित कार से दिल्ली जा रहे थे। बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में उनकी कार पुलिया से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। तंजील समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तंजील की शादी सात महीने पहले हुई थी।

Five people from Badaun burnt to death in car accident in Bulandshahr
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए कार हादसे में तंजील अहमद समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई। बदायूं के सहसवान में चाचा की शादी में शामिल होकर परिवार कार से वापस दिल्ली जा रहा था। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कार पुलिया से टकराकर पलट गई। इससे कार में आग लग गई। हादसे में तंजील, उनकी पत्नी निदा, बहनोई जुबैर, बहन मोमिन व दो साल का भांजा जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में उनकी छोटी बहन गुलनाज गंभीर रूप से झुलसी है, जिसका उपचार चल रहा है। तंजील और निदा की शादी सात महीने पहले हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों की खुशियां खाक हो गईं।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूपुर चमरपुरा निवासी तंजील अहमद उर्फ लल्ला (25 वर्ष) दिल्ली के मालवीयनगर में पत्नी निदा व पिता तनवीर अहमद के साथ रहते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और पिता भी ठेकेदारी करते हैं। पास में ही सहसवान निवासी उसके बहनोई जुबैर भी अपने परिवार के साथ रहते थे। वह रंगाई-पुताई के ठेकेदार थे।
Five people from Badaun burnt to death in car accident in Bulandshahr
गांव हमूपुर चमरपुरा में तंजील के चाचा अलीम की शादी थी। 16 जून को तंजील पत्नी निदा, बहन मोमिन, बहनोई जुबैर व दो साल के भांजे जैनुल को साथ लेकर कार से शादी में शामिल होने गांव आए थे। बड़ी धूमधाम से शादी हुई। शादी के बाद रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए। बुधवार सुबह करीब चार बजे तंजील परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए कार से निकले। कार वह खुद ही चला रहे थे।
Five people from Badaun burnt to death in car accident in Bulandshahr
झपकी आने पर हुआ हादसा 
परिजनों ने बताया कि सभी लोग खुशी-खुशी यहां से रवाना हुए थे। क्या पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। तंजील अहमद बबराला व अनूपशहर-बुलंदशहर होते हुए दिल्ली के लिए जा रहे थे। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव चांदोक फैमिली रेस्टोरेंट के निकट तंजील अहमद को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया व डिवाइडर से टकरा गई।
Five people from Badaun burnt to death in car accident in Bulandshahr
सीएनजी गैस किट लगी होने से कार में आग लग गई। देखते ही देख कार आग का गोला बन गई। कार सवार तंजील अहमद, पत्नी निदा, बहनोई जुबैर, बहन मोमिन व भांजा जैनुल जिंदा जल गए। वहीं 17 वर्षीय गुलनाज उर्फ भूरी गंभीर रूप से झुलस गई। वहां की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की खबर मिलते ही सहसवान में उनके परिवार में कोहराम मच गया।
Five people from Badaun burnt to death in car accident in Bulandshahr
सात माह पहले हुई थी तंजील की शादी
तंजील की शादी सात माह पहले 18 नवंबर को सहसवान की रहने वाली निदा के साथ हुई थी। वह पत्नी के साथ ही दिल्ली में रहते थे। दर्दनाक हादसे के उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सहसवान निवासी जुबैर, मोमिन व दो साल के जैनुल की मौत से परिजन व रिश्तेदार गमजदा हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई