DGS: सिंगापुरी जहाज में लगी आग हो रही कम, शिपिंग महानिदेशालय ने कहा- मौसम खराब होने से ऑपरेशन में आ रही दिक्कत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नौ जून को केरल तट से 42 समुद्री मील दूर सिंगापुर का कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में आग लग गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद जल रहे जहाज को केरल तट से दूर किया गया। शिपिंग महानिदेशालय ने अब जहाज की स्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी की है।

fire in the Singapore ship is decreasing, DGS said - due to bad weather, there is difficulty in operation
केरल तट से 68.5 समुद्री मील दूर जल रहे सिंगापुरी कंटेनर जहाज में लगी आग अब कम होने लगी है। शिपिंग महानिदेशालय (डीजीएस) ने कहा कि जहाज में लगी आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया है। हालांकि मौसम खराब होने से आग बुझाने के लिए चल रहे अभियान में दिक्कत आ रही है। नौ जून को श्रीलंका कोलंबो से मुंबई जा रहे जहाज के कंटेनर में विस्फोट के बाद केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर पश्चिम में आग लग गई थी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई