Aap Jaisa Koi: आर माधवन और फातिमा सना शेख की ‘आप जैसा कोई’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, कब और कहां देखें? जानिए

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Aap Jaisa Koi Gets Release Date: आर. माधवन की आगामी फिल्म है ‘आप जैसा कोई’। इस रोमांटिक फिल्म में वे फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।

R Madhavan Fatima Sana Shaikh Upcoming Movie Aap Jaisa Koi release Date out Vivek Soni Karan Johar Netflix

एक्टर आर. माधवन और फातिमा सना शेख की आगामी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। रोमांटिक फिल्म अगले महीने यानी जुलाई में दस्तक देगी। जानिए कब और कहां देख सकेंगे?

जुलाई में स्ट्रीम होगी फिल्म
आर माधवन और फातिमा की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आज मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट बताई है। फिल्म 11 जुलाई से स्ट्रीम होगी।

रोमांटिक अंदाज में नजर आए माधवन-फातिमा
आज जारी हुए पोस्टर में फातिमा और माधवन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों एक बैंच पर बैठे हैं और एक-दूसरे को निहारते हुए मुस्कुरा रहे हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘इस रॉमकॉम को ‘आप जैसा कोई’ का इंतजार था। माधवन और फातिमा को ‘आप जैसा कोई’ में प्यार तलाशते हुए देखें। बता दें कि यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे विवेक सोनी ने निर्देशित किया है।

नेटिजन ने कहा- ‘कंगना के साथ ज्यादा अच्छी लगती जोड़ी’
फिल्म ‘आप जैसा कोई’ को करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने बनाया है। यह दो अलग-अलग व्यक्तियों की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है। नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर नेटिजन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘माधवन के साथ कंगना ज्यादा अच्छी लगतीं’। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली हम माधवन को फिर से मैडी वाले अवतार में देख पाएंगे’। इस फिल्स से पहले आर माधवन फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आए थे। ‘केसर 2’ में माधवन के अलावा अक्षय कुमार और अनन्या पांडे ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म भी अब ओटटी पर उपलब्ध है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई