रामपुर में होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी की साजिश का शिकार हुए निहाल की शादी के लिए बनवाई खास ड्रेस भी रखी रह गई। उसका शव कफन में लिपटा हुआ घर पहुंचा। महीनों से निहाल की शादी की तैयारियां चल रही थीं। रविवार को उसकी बरात जानी थी। निकाह से पहले ही दुल्हन ने उसकी हत्या करा दी।

यूपी के रामपुर जिले में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या का मामला सामने आया है। हत्याकांड की पटकथा दुल्हन ने प्रेमी के साथ लिखी। शादी की रस्मों के बीच दूल्हे के घर पहुंचे दो बाइक सवारों ने फोन कर उसे बुलाया, बाइक से उसे कपड़ों का नाप दिलाने के बहाने ले गए। जंगल में ले जाकर दूल्हे की हत्या कर दी।
दरअसल, छह माह पहले रिश्ता तय होने के बाद से ही दूल्हे निहाल के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। निहाल ने निकाह के लिए खास ड्रेस बनवाई थी। घर में मेहमान भी आ चुके थे। निहाल की शादी को लेकर सभी खुश थे।

रविवार को बरात जानी थी, लेकिन खुशियों को न जाने किसकी नजर लग गई। शादी से महज एक दिन पहले ही निहाल का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। दूल्हे की ड्रेस में निहाल को देखने के लिए आतुर माता-पिता ने जब उसका कफन में लिपटा शव देखा तो वह बेसुध हो गए।


मगर, शादी से पहले निहाल के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया। 14 जून को घर में विवाह से पहले होने वाले कार्यक्रम चल रहे थे। मेहमान भी जुटे हुए थे। इस बीच निहाल के फोन पर एक कॉल आई।

कॉल करने वाले खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताते हुए कपड़े का नाप दिलाने के लिए बाजार तक चलने को कहा। इसके कुछ ही देर में बाद निहाल घर से निकलकर कॉल करने वाले दोनों युवकों के साथ बाइक पर बैठकर चला गया।

इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि काफी देर तक निहाल के न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस को सूचना दी। इस बीच परिजनों के हाथ नैनीताल रोड पर एक स्थित संस्थान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लग गई।

इस फुटेज के जरिये पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर रविवार की रात में निहाल का शव अजीमनगर के रतनपुरा गांव के जंगल से बरामद कर लिया।


सीसीटीवी के जरिये पुलिस को निहाल के अपहरण की पुष्टि हुई। फुटेज में दो बाइक सवार युवक निहाल को बीच में बैठाए हुए कहीं ले जाते दिखे। बाइक ने अपने चेहरे ढक रखे थे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने चेहरे को गमछे से ढक रखा था। हालांकि, बाइक नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी मदद से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंची और हत्याकांड का खुलासा हुआ।

रामपुर में शादी से एक दिन पहले खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताकर दूल्हे के घर पहुंचे दो बाइक सवारों ने का उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया।

परिजनों ने इस मामले में होने वाली दुल्हन के साथ ही उसके प्रेमी व दो अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आरोपियों की निशानदेही पर दूल्हे का शव बरामद कर लिया।

हत्या का यह मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल (25) का विवाह भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां से तय हुआ था।


Author: planetnewsindia
8006478914