
सूरत | लसकाणा पुलिस थाने की टीम ने फरार चल रहे लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर केए चावड़ा के नेतृत्व में, सर्विलांस प्रभारी पीएसआई एनआर पटेल और उनकी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लसकाणा थाना क्षेत्र में रात्रि को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार रात करीब 9:30 से 9:40 बजे के बीच एक व्यक्ति पासोदरा-गढपुर की ओर जाने वाले सार्वजनिक मार्ग से ऑटो रिक्शा में जा रहा था। इसी दौरान ऑटो में पीछे बैठे इन आरोपियों ने उसे मुक्कों से मारा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उन्होंने उसके पास से लगभग 7 हजार रुपए का मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए नकद लूट लिए और ऑटो रिक्शा समेत मौके से फरार हो गए। यह मामला लसकाणा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में उम्र 30 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालकबुधेश उर्फ हितेश वालजीभाई सोलंकी, (लसकाणा गांव) और 20 वर्षीय सब्जी विक्रेता विपुल सुरेशभाई सोलंकी (मोटा वराछा, मूल निवासी – भावनगर) शामिल हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914