Harshvardhan Rane: ओमंग कुमार की फिल्म में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Omung Kumar Next Shoot: हर्षवर्धन राणे ने अपनी फिल्म को लेकर लेटेस्ट जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं और अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया।

Harshvardhan Rane Gears Up For Omung Kumar Next Shoot Begins In July shares Pics
अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी की, जिसमें सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। हर्षवर्धन राणे ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खास जानकारी शेयर की है। इस दौरान हर्षवर्धन ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं और एक दिलचस्प नोट भी लिखा।

नए प्रोजेक्ट के बारे में दी जानकारी
अभिनेता हर्षवर्धन राणे अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि जुलाई से वे निर्देशक ओमंग कुमार की नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके साथ ही, उनकी एक मनोविज्ञान की परीक्षा भी जल्द होने वाली है। हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कल ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी कर ली, एक हफ्ते में परीक्षा है और फिर अगली फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। कुछ जानवरों को देखने और माँ प्रकृति के करीब जाने की लालसा थी। इसलिए भारत के गौरव पर वापस आ गया।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई