Maine Pyaar Kiya Phir Se: 27 साल बाद धर्मेंद्र के साथ काम करेंगे अरबाज खान, बोले- ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Arbaaz Khan on Working With Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 27 सालों बाद एक बार फिर एक दूसरे के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के बारे में धर्मेंद्र ने क्या कुछ लिखा है, चलिए आपको बताते हैं।

arbaaz khan on working with arbaaz khan again after 27 years in maine pyaar kiya phir se

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और एक्टर अरबाज खान एक बार फिर एक ही फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में दोनों साथ नजर आएंगे । लगभग 27 साल बाद दोनों कलाकार एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले ये जोड़ी साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में साथ नजर आई थी। धर्मेंद्र और अरबाज के इस मच अवेटेड रियूनियन ने फैंस के बीच खासी उत्सुकता बढ़ा दी है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई