गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के लिए तत्काल बाद ही एक रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत विमान में सवार अधिकांश लोगों की मौत हो गई। अब विशेषज्ञों द्वारा इस हादसे की पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। कुछ विशेषज्ञ प्लेन के लैंडिंग गियर का खुला रहना भी हादसे की एक वजह मान रहे हैं।

अहमदाबाद में गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एअर इंडिया का एक विमान एक इमारत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था और इसमें 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद के पुलिस प्रमुख जी.एस. मलिक के मुताबिक हादसे में 265 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा विमान के उड़ान भरने के चंद मिनटों के बाद हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान एक रिहायशी इलाके के ऊपर से उड़ान भरता है और फिर अचानक से नीचे आता जाता है, जिसके बाद घरों के पीछे से आग का एक विशाल गोला आसमान में उठता दिखाई देता है। विमान एक रिहायशी इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर गिरा, जहां उस समय छात्र लंच कर रहे थे। विमान हादसे को लेकर कई थ्योरी चल रही हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914