Air India Plane Crash: इंजन फेल या खुला लैंडिंग गियर? अहमदाबाद विमान हादसे में सामने आ रही है ये तीन थ्योरी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के लिए तत्काल बाद ही एक रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत विमान में सवार अधिकांश लोगों की मौत हो गई। अब विशेषज्ञों द्वारा इस हादसे की पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। कुछ विशेषज्ञ प्लेन के लैंडिंग गियर का खुला रहना भी हादसे की एक वजह मान रहे हैं। 

Engine failure or open landing gear? These three theories are emerging in Ahmedabad plane crash

अहमदाबाद में गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एअर इंडिया का एक विमान एक इमारत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था और इसमें 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद के पुलिस प्रमुख जी.एस. मलिक के मुताबिक हादसे में 265 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा विमान के उड़ान भरने के चंद मिनटों के बाद हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान एक रिहायशी इलाके के ऊपर से उड़ान भरता है और फिर अचानक से नीचे आता जाता है, जिसके बाद घरों के पीछे से आग का एक विशाल गोला आसमान में उठता दिखाई देता है। विमान एक रिहायशी इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर गिरा, जहां उस समय छात्र लंच कर रहे थे। विमान हादसे को लेकर कई थ्योरी चल रही हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई