Sonam Raghuvanshi: ‘सोनम रघुवंशी किसी भी हालत में उसे…’, कथित प्रेमी राज के चाचा के बयान से नया मोड़

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज के चाचा ने बड़ा बयान दिया है। राज के चाचा ने सोनम और राज के प्रेम प्रसंग की चर्चाओं पर सवाल उठाया है। जानें पूरी कहानी

Indore Couple Missing Sonam Raghuvanshi cannot like Raj under any circumstances new twist Raj uncle statement
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल राज कुशवाहा के चाचा के बयान से नया मोड़ आ गया है। चाचा भूपेंद्र ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। राज की नौकरी से ही परिवार का भरण पोषण होता है। सोनम के पिता की फैक्टरी में राज नौकरी करता है। इन हालातों में सोनम और राज के बीच प्रेम प्रसंग कैसे हो सकता है? राज को सोनम किसी हालत में पसंद नहीं कर सकती। उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी वजह से उसे फंसाया गया है।

वहीं, राज की दादी रामलली का कहना है कि उसका पौत्र निर्दोष है। वह ऐसा नहीं कर सकता है। उसे फंसाया गया है। स्थानीय पुलिस भी गांव में राज के बारे में पूछताछ करने पहुंची थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई