दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। आयानगर में तो अधिकतम तापमान 45.5 और रिज में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में बीते चार दिन से सूरज आग उगल रहा है। सूरज की तपिश के कारण पारा करीब 44 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि कुछ इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया। इससे कुछ इलाकों में लू की स्थिति रही। सोमवार को चिलचिलाती गर्मी के बाद मंगलवार को भी भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। हालांकि राहत की फुहारें 13 जून से पड़ेंगी।
दो से तीन दिन और झुलसती गर्मी को झेलना पड़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन दिन झुलसती गर्मी को झेलना पड़ेगा। विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का अनुमान जताया है, वहीं कुछ इलाकों में लू के थपेड़े लगेंगे। बृहस्पतिवार को तापमान 42-44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम तैयार होने के कारण हवा का रुख बदलेगा। दिल्ली-एनसीआर में इसका असर 13-14 जून को देखने को मिलेगा। इससे धूल भरी आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। 20 जून के बाद प्री-मानसून गतिविधियों के तेज होने की संभावना है।
Author: planetnewsindia
8006478914