एम्ब्रॉयडरी व्यवसाई ने भाई के घर समीप जहर पीकर की आत्महत्या:

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

15 लाख रूपये के कर्ज के कारण यह कदम उठाने की आशंका

शहर के मरोली स्थित छापरा भाठा निवासी एम्ब्रॉडयरी के व्यवसाई ने वेलंजा में क्षेत्र में रहने वाले अपने बड़े भाई के घर के पास जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। संभव है कि 15 लाख से अधिक का कर्ज होने के कारण उसनने यह आत्महत्या का अंतिम कदम उठाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अमरोली छापरा भाठा में स्थित वात्सल्य विला निवासी 39 वर्षीय किशोर रखजी रानोलिया एम्ब्रॉडयरी के व्यवसाय से जुड़ा था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। किशोर रानोलिया में शनिवार सुबह वेलंजा में स्थित शिवांजलि रो हाउस निवासी अपने बड़े भाई के घर के गेट के पास जाकर जहर पी लिया। इस बारे में जब पता चला तो परिवार

के सदस्य दौड़ आए और उसे, के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। उसके बाद वहां से न्यू सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। फिलहाल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोर राौलिया पर 15 लाख से अधिक का कर्ज था। जिसके कारण बह लगातार डिप्रेशन में था। संभव है कि उसने इसी वजह से आत्महत्या का कदम उठाया हो। घर के मुखिया की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना को, लेकर पुलिस आगे की जाँच शुरू की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई