Shahid Kapoor: अभिनेता शाहिद कपूर के साथ ही रहते हैं उनके फैंस, पत्नी-भाई संग फैमिली मोमेंट हुआ वायरल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Shahid Kapoor Calls Wife His Fans: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ और भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की है। अभिनेता की फोटो को देखने के बाद अब फैंस की ओर से तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं।

shahid kapoor calls wife mira and brother ishaan his biggest fans

बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में हैं। हमेशा शांत और स्टाइलिश नजर आने वाले शाहिद ने इस बार ऐसा कुछ शेयर किया है जिसे देखकर फैंस मुस्कुरा उठे। शाहिद ने हाल ही में एक प्यारी-सी सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत और भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका एक्सप्रेशन नाराजगी वाला है, जबकि मीरा और ईशान बड़े ही क्यूट अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई