लखनऊ में तेज रफ्तार वाहन ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के थे। शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे कार को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार बाराबंकी लोनी कटरा छंदरौली निवासी उर्मिला (52) की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा, जेठानी, देवरानी, भतीजा और गांव की एक किशोरी घायल हो गए।
हादसा गोसाईंगंज क्षेत्र के गंगागंज पेट्रोल पंप के पास हुआ। उर्मिला के देवर रामकिंकर ने बताया कि बुधवार रात उर्मिला, बेटे अभिषेक, भतीजे अखिल, देवरानी निर्मला और पड़ोस की रहने वाली किशोरी सुहानी के साथ गोसाईंगंज के सिफतनगर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई
देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग कार से लौट रहे थे। कार अभिषेक चला रहे थे। रामकिंकर के अनुसार राम 11:30 बजे गोसाईगंज के गंगागंज पेट्रोल पंप के पास किसी भारी वाहन ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
Author: planetnewsindia
8006478914