UP Weather: पूर्वी व दक्षिणी यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप, कई जिलों में पारा 40 पार; इन जिलों में लू का अलर्ट
पूर्वी और दक्षिणी यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, झांसी, गोरखपुर, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत लगभग कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 16 व 17 मई को हीटवेव और साथ ही उष्ण रात्रि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खास बात यह है कि 16 मई यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसका क्षेत्रफल-विस्तार ज्यादा रहने वाला है।
इससे पहले बुधवार को बांदा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री तक चला गया। पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को प्रदेश के बांदा जिला 44.2 डिग्री के साथ पूरे देश में सर्वाधिक गर्म रहा। 17 मई से तराई इलाकों में संभावित हल्की बूंदाबांदी से यहां लू की परिस्थितियां कमजोर पड़ सकती हैं।
13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।
29 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।