शादी से पहले दुल्हन की मौत: अचानक बिगड़ी तबीयत… झोलाछाप के इलाज से गई जान, रास्ते से लौटी बरात
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में शादी से पहले दुल्हन की मौत हो गई। दोपहर में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे झोलाझाप के यहां ले गए। आरोप है कि झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की तबीयत और बिगड़ती चली गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

बरेली के बहेड़ी में शादी से पहले बुधवार को दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे झोलाछाप के यहां ले गए। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भोजीपुरा के अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की मौत हो गई। अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर दुल्हन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
देवीपुरा के थान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को शादी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। परिजनों ने बताया कि शांति की तबीयत सुबह से खराब थी। दोपहर तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी शुरू हो गई। परिजन उसे लेकर शेखूपुर स्थित सफा नर्सिंग होम में लेकर गए। मृतका के पिता थान सिंह ने पुलिस को बताया कि इस नर्सिंग होम के मालिक झोलाछाप तस्नीम उर्फ भूरा ने उनके बेटे से कहा कि कमजोरी हो गई है। ड्रिप चढ़ाने से राहत मिलेगी। ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी हालात और ज्यादा खराब हो गई।