Uttarakhand Weather: दो दिन से गर्मी अपने तेवल दिखा रही है। मैदान में तापमान में इजाफा हो रहा है। वहीं पहाड़ों में राहत के आसार है।

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सिलसिले वार हुई बारिश और ओलावृष्टि से भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन दो दिन से गर्मी अपना तेवर दिखा रही है। मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से दिन के तापमान में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश से गर्मी से राहत के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में आज (बुधवार) हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 मई तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी परेशान करेगी।
Author: planetnewsindia
8006478914