Planet News India

Latest News in Hindi

Javed Akhtar: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर जावेद अख्तर ने उठाए सवाल, कही ये बात

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट को अलविदा कहने के फैसले से हर कोई निराश है। अब जावेद अख्तर ने तीन दिन बाद विराट के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए उनसे एक अपील की है।

Javed Akhtar Reacts On Virat Kohli Test Retirement He Requests Him To Reconsider His decision

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहे अब 2-3 दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी भी लोग विराट के टेस्ट से संन्यास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। लोग अभी भी विराट के इस फैसले से काफी निराश हैं और उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया। अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी विराट के टेस्ट से संन्यास पर निराशा व्यक्त करते हुए सवाल किया है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली से एक रिक्वेस्ट भी की है।

विराट के फैसले से निराश हुए जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने विराट के फैसले पर निराशा जताते हुए समय से पहले उनके संन्यास लेने पर सवाल उठाया है। साथ ही उनसे एक अपील भी की है।

जावेद अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जाहिर है कि विराट बेहतर जानते हैं, लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के तौर पर मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूं।”

12 मई को विराट ने की थी टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा
विराट कोहली ने 12 मई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर टेस्ट को अलविदा कह दिया था। विराट के इस फैसले से क्रिकेट का हर फैंस काफी निराश हुआ था। बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने विराट के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अब टेस्ट में न देख पाने पर दुख जताया था। साथ ही उनके योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *