Shah Rukh Khan: अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर लंदन पहुंचे हैं। इस बार वो अपनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की एक खास उपलब्धि और फिल्म पर आधारित म्यूजिकल ड्रामा के लिए वहां पहुंचे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर बने तनाव के बीच लंदन से मुंबई लौट आए अभिनेता शाहरुख खान फिर से लंदन पहुंच गए हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे)’ पर बन रहे म्यूजिकल नाटक का उद्घाटन वहां 29 मई को होने वाला है। इससे पहले लंदन के लीसेस्टर स्क्वॉयर पर डीडीएलजे से शाहरुख और काजोल की कालजयी जोड़ी की एक आकर्षक मुद्रा का विमोचन भी होना है
ये सारा कार्यक्रम इसी महीने प्रस्तावित रहा है लेकिन पहलगाम में आतंकियों के हमले में भारतीय पर्यटकों की हत्या और उसके बाद पाकिस्तान के भीतर तक भारतीय सेना की धमक ने हालात बदल दिए थे। शाहरुख खान इसी के चलते भारत लौट आए थे। लेकिन, उनका दिल शायद लंदन में ही रह गया। इसी के चलते जैसे ही सरहद पर हालात सुधरे, वह फिर से लंदन पहुंच गए अपनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पर बन रहे संगीत नाटक ‘कम फाल इन लव’ की टीम से मिलने।
यह संगीत नाटक मूल फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ही निर्देशित करने वाले हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ साल 1995 में अपनी रिलीज के बाद से ही मुंबई में लगातार चल रही है और इस साल अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करने जा रही है। संगीत नाटक में सिमरन की भूमिका निभा रहीं अभिनेता जैना पंड्या तो लंदन में शाहरुख को देखकर अपने होश ही खो बैठीं। उन्होंने बताया, “शाहरुख खान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में पाकर बहुत बड़ा सम्मान था। उन्होंने शो के लिए जो समय और समर्थन दिया, वह अद्भुत रहा। हमने उन्हें कुछ दृश्यों पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी करके दिखाई।
Author: planetnewsindia
8006478914