Ghazipur News: गाजीपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गलतफहमी में दूसरे ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी।

गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार लकी (15) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक को रोक लिया और उसमें आग लगा दी।
जानकारी होने पर सीओ सिटी सेखर शेंगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के जवानों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते रहे। काफी प्रयास के बाद प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914