तेज रफ्तार बनी काल: शाहजहांपुर में हाईवे पर खड़ी रोडवेज बस से टकराया पिकअप वाहन… चालक की मौत
शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसा हो गया। जमुका दोराहे के समीप सड़क पर खड़ी बस से पिकअप वाहन टकरा गया, जिससे चालक की मौत हो गई।

शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के अटसलिया रेलवे ओवरब्रिज से उतरते ही जमुका दोराहे से पहले मंगलवार रात करीब एक बजे हाईवे पर रोडवेज बस से मिर्ची से भरा पिकअप वाहन पीछे से टकरा गया। हादसे में बदायूं के रहने वाले पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि अधिक गति और झपकी आने से हादसा हुआ होगा।
बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव समरेर निवासी अमित (25 वर्ष) बदायूं से मिर्ची लादकर लखनऊ मंडी जा रहा था। अटसलिया रेलवे ओवरब्रिज पार करने के बाद सड़क किनारे खड़ी खराब रोडवेज बस से पिकअप वाहन पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव गाड़ी में ही फंस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पिकअप को पीछे खिंचवाया और एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना से लगभग आधे घंटे पहले ही रोडवेज की बस वहां पर खराब हो गई थी। उसकी सवारियां अन्य वाहनों से चली गईं थीं।