UP Weather: 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी; पारा पहुंचा 40 डिग्री पार; 16 मई से तराई में बूंदाबांदी का अलर्ट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बीते दो दिनों से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में तापमान चढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। दोपहर की रूखी हवाओं और तपिश भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। 14 मई में 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 मई से तराई इलाकों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Weather Heatwave alert in 19 districts drizzle alert in Terai from May 16

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने 14 मई से प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाके के 19 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है। इस बदलाव से प्रदेश के बाकी हिस्सों के भी लू के चपेट में आने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज आदि जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार चला गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी तराई हिस्सों में 14 मई से लू चलने की संभावना है। इसके बाद लू का प्रसार प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंचेगा। 

16 मई से तराई में बूंदाबांदी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 मई से  प्रदेश के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है। इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम बदलेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई