India vs PAK: यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का फैसला, ब्लैकआउट के वक्त इन शहरों से नहीं चलेगी कोई ट्रेनें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारत पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसी जगहों पर रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब री शेड्यूल कर दिया है। रेलवे अब इन ट्रेनों को सुबह के वक्त चलाया। जबकि रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है।

Railway's decision for safety of passengers, no trains will run from these cities during blackout

इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने पूरे चरम पर है। पाकिस्तान लगातार भारत के शहरों पर हमले कर रहा है। भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच आम नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे ने अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसी जगहों पर रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब री शेड्यूल कर दिया है। रेलवे अब इन ट्रेनों को सुबह के वक्त चलाया। जबकि रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है। दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी वैसे ही चलेंगी। रेलवे ने शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

जो ट्रेनें बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रही थीं जैसे अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर, उन्हें रात की बजाय सुबह वहां पहुंचाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें दिन में चलाने का फैसला किया है। इस बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों से संचालित 12 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 12462 साबरमती–जोधपुर, गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर–जोधपुर, गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर–हड़पसर, गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर–बिलाड़ा और गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर–बांद्रा टर्मिनस को रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर–साबरमती, गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर–हावड़ा, गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर–मथुरा, गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा–जोधपुर, गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर–साबरमती और गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर–जोधपुर और गाड़ी संख्या 20490 मथुरा–बाड़मेर को भी रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश–बाड़मेर (दिनांक 09.05.25) केवल ऋषिकेश से जोधपुर तक ही संचालित होगी. इसका मतलब है कि यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हमने वहां से लोगों को लाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। कल भी हमने जम्मू, उधमपुर, फिरोजपुर से 6 ट्रेनें चलाईं। आज भी हमने 6 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिसमें अमृतसर से छपरा, बनिहाल से बड़गांव, चंडीगढ़ से लखनऊ, फिरोजपुर से पटना, उधमपुर और जम्मू से नई दिल्ली तक की स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। हमारी कोशिश है कि हम दिन में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चला सकें। हम रात के समय भी ट्रेनें चला रहे हैं। इसके लिए हम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में हैं। जिस किसी शहर में रात में ब्लैकआउट की घोषणा की जाती है। उस दौरान उस शहर से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जाता है। जैसे ही यह समय खत्म हो जाता है। इसके बाद हम गाड़ियों का परिचालन शुरु कर देते है।

विशेष ट्रेनों के संचालन पर रेलवे का बयान
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “स्थानीय प्रशासन के समन्वय से सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हमने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। कल हमने जम्मू, उधमपुर और फिरोजपुर से छह ट्रेनें चलाईं। आज हमने 6 ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है, जिसमें अमृतसर से छपरा, चंडीगढ़ से लखनऊ, फिरोजपुर से पटना, उधमपुर से नई दिल्ली और जम्मू से नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि दिन में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएं। हम रात में भी ट्रेनें चला रहे हैं। इसके लिए हम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए हुए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई