UP News: मां मुझे ले जाओ… मैं अब नहीं सह सकती, फोन पर बेटी का दर्द सुन पहुंचे मायकेवाले; लाश देख चीत्कार उठे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मां… मुझे ले चलो… वो आज फिर मारेगा… मैं अब नहीं सह सकती… एक आखिरी कॉल… एक आखिरी पुकार… पर जब मां पहुंची, तो बेटी हमेशा के लिए खामोश हो चुकी थी। यह कहानी है पूजा की… एक मासूम बेटी, एक बहू… जो खुशियों की डोली चढ़ी थी, पर कुछ ही महीनों में वह चिता की राख बन गई।

body of married woman was found hanging in Lucknow Her parents have accused her in-laws of murder

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। वह शादी की पहली सालगिरह मायके में मनाकर वापस ससुराल लौटी थी। लेकिन, अपने घर जाने की उसकी यह अंतिम यात्रा थी। अब वह कभी नहीं लौटेगी। खबर मिली तो मायकेवाले ससुराल पहुंचे। उन्होंने बेटी की हत्या किए जाने की बात कही।

मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के सादामऊ का है। गांव निवासी शैलेंद्र की पत्नी पूजा (25) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के प्रथम तल पर फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति शैलेंद्र समेत आठ पर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।
बाराबंकी के देवा कस्बा के जबरी कला निवासी वेदराम की बेटी पूजा की शादी मई 2023 में सादामऊ निवासी शैलेंद्र से हुई थी। मृतका की बहन शीतल रावत के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे पूजा ने मां मालती देवी को फोन कर बताया कि बीती रात पति ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से निकालने की धमकी दी। पूजा ने मां से आकर उसे ससुराल से ले जाने की गुहार लगाई।

पड़ोसी ने पूजा की मौत की सूचना मायकेवालों को दी

मालती देवी अपने बेटे विवेक के साथ निकलने की तैयारी कर ही रही थीं कि तभी एक पड़ोसी ने पूजा की मौत की सूचना दी। परिवार जब ससुराल पहुंचा तो देखा कि पूजा का शव चारपाई पर फंदे से लटका था, घुटने मुड़े हुए थे। इससे मौत की परिस्थितियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई